Accident in UP: शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसा, मची चीख पुकार, चार की मौत, बड़ी संख्या में लोग घायल

शाहजहांपुर में भीषण और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। घटनास्थल का नजारा देख लोग सन्न पड़ गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 February 2025, 1:34 PM IST
google-preferred

शाहजहांपुर: कलान थाना क्षेत्र के मदनपुर और बिचौला मार्ग पर बुधवार की रात टाटा मैजिक और ट्रक की टक्कर जोरदार हो गई। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें फर्रुखाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बुधवार की रात तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने टाटा मैजिक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि घटनास्थल का नजर देख लोग सन्न पड़ गए थे।

हादसे में श्यामवती (60 वर्ष) पत्नी मोहनलाल निवासी ग्राम कछलिय़ा, थाना टडियावा, हरदोई और शर्मीला (26 वर्ष) पत्नी अरुण निवासी थाना महोली, सीतापुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

ट्रक और मैजिक की जोरदार टक्कर

हादसे का बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पाकर पीआरवी की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को फर्रुखाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

लवकुश (30 वर्ष) पुत्र नीलकंठ निवासी ग्राम फकरपुर, थाना पिसावां, सीतापुर और रामकुमारी (35 वर्ष) पत्नी महेंद्र निवासी सिद्धपुर, थाना खितौला, लखीमपुर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

इसके अलावा 16 यात्री घायल हुए हैं। सीओ जलालाबाद अमित चौरसिया ने डाइनामाइट न्यूज़ से फ़ोन पर बात-चीत के दौरान बताया कि पिकअप सवार सभी लोग मजदूरी करने सीतापुर से हरियाणा जा रहे थे। 

घायलों की सूची डाइनामाइट न्यूज़ पर
1. रजनेश पुत्र बिरजू निवासी जलालपुर, थाना महोली, जनपद सीतापुर 
2. ठाकुर प्रसाद पुत्र नत्थूलाल निवासी ग्राम फकरपुर, थाना पिसावां, जनपद सीतापुर 
3. रेखा पत्नी दिनेश निवासी वजीरनगर, थाना पिसावां, जनपद सीतापुर 
4. अरुण पुत्र राजकुमार निवासी थाना महोली, जनपद सीतापुर 
5. छोटी बिटिया पत्नी राहुल प्रसाद निवासी ग्राम रमुआपुर, थाना महोली, जनपद सीतापुर 
6. रोशन पुत्र प्रसादी निवासी ग्राम नवदिया, थाना पिसावां, जनपद सीतापुर
7. संगम पुत्र लालता प्रसाद निवासी ग्राम रुकदीनपुर, थाना पिसावां, जनपद सीतापुर
8. संध्या पुत्री अरुण निवासी थाना महोली, जनपद सीतापुर 
9. सूर्यांश पुत्र अरुण निवासी थाना महोली, जनपद सीतापुर 
10. शिवानी पुत्री दिनेश निवासी ग्राम वजीरनगर, थाना पिसावां, जनपद सीतापुर 
11. रामू पुत्र दिनेश निवासी ग्राम वजीरनगर, थाना पिसावां, जनपद सीतापुर 
12. कमलकिशोर पुत्र रामू  निवासी ग्राम कछलिया, थाना टडियावां, जनपद हरदोई
13. उपेंद्र सिंह पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम मड्डैया, थाना मोहम्मदी, जनपद खीरी
14. गोलू पुत्र महेंद्र निवासी सिद्धपुर, थाना खितौला, जनपद खीरी  
15. अरुण पुत्र जगराम निवासी अयारी, थाना टडियावां, हरदोई 
16.
रितिका पुत्र राहुल प्रसाद निवासी रमुआपुर, थाना महोली, जनपद सीतापुर