Shaheed Diwas: उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों, वकीलों ने दो मिनट का मौन रखा

उच्चतम न्यायालय ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले लोगों की याद में मंगलवार को ‘शहीद दिवस’ पर दो मिनट का मौन रखा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 January 2024, 4:18 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले लोगों की याद में मंगलवार को ‘शहीद दिवस’ पर दो मिनट का मौन रखा।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) की अल्पसंख्यक स्थिति के मुद्दे पर दलीलें सुन रही, प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली सात न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने पूर्वाह्न 10 बजकर 59 मिनट पर खड़े होकर दो मिनट का मौन रखा।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने कहा जाति या धर्म का उल्लेख करने की परंपरा बंद हो

इसके बाद सभी पीठों ने दिन की कार्यवाही फिर से शुरू की।

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि यानी 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें: हैदराबाद में मिली हार भारत के लिये खतरे की घंटी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शीर्ष अदालत द्वारा 25 जनवरी को जारी एक परिपत्र कहा गया था, ‘‘भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वालों की याद में हर साल अपनाई जाने वाली परंपरा के अनुसार मंगलवार यानी 30 जनवरी, 2024 को पूर्वाह्न 11 बजे दो मिनट का मौन रखा जाएगा।’’