एसजीपीसी ‘एक्स’ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी: शीर्ष गुरुद्वारा निकाय प्रमुख

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने सोमवार को कहा कि वह शीर्ष गुरुद्वारा निकाय के नाम वाले उस फर्जी अकाउंट को बंद नहीं करने के चलते सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी जिसका कथित रूप से इस्तेमाल सिखों के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए किया जा रहा है। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 November 2023, 9:02 AM IST
google-preferred

अमृतसर, 20 नवंबर (भाषा) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने सोमवार को कहा कि वह शीर्ष गुरुद्वारा निकाय के नाम वाले उस फर्जी अकाउंट को बंद नहीं करने के चलते सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी जिसका कथित रूप से इस्तेमाल सिखों के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए किया जा रहा है।

इस आशय का निर्णय एसजीपीसी की कार्यकारी समिति की बैठक में लिया गया।

एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने संवादाताओं को बताया कि कार्यकारी समिति ने सोशल मीडिया पर सिखों और सिख संगठनों के खिलाफ नफरत भरे प्रचार की एक विशेष प्रस्ताव पारित कर निंदा की।

उन्होंने कहा कि नफरत फैलाने वाले दुष्प्रचार को बढ़ावा देने के लिए एसजीपीसी के नाम पर बनाए गए ‘‘फर्जी खाते’’ के संबंध में ‘एक्स’ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का इस प्रस्ताव के जरिए निर्णय लिया गया है।

धामी ने कहा कि शीर्ष गुरुद्वारा निकाय ‘‘मानवाधिकारों के उल्लंघन और सरकार द्वारा सिख कैदियों के साथ किए जा रहे अन्याय’’ के खिलाफ हर स्तर पर आवाज उठा रहा है।

एसजीपीसी के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मुद्दे पर पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से हाल में मुलाकात की थी। शीर्ष गुरुद्वारा निकाय ने दावा किया था कि कैदी अपनी सजा पूरी करने के बावजूद विभिन्न जेलों में बंद हैं।

धामी ने कहा कि भविष्य की रणनीति तैयार करने के लिए अब 25 नवंबर को चंडीगढ़ में सिख विद्वानों और वरिष्ठ वकीलों की एक बैठक बुलाई गई है।

शीर्ष गुरुद्वारा निकाय ने एसजीपीसी की जारी मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया के संबंध में कोई ठोस नीति न होने पर भी ध्यान दिया है।

धामी ने कहा कि पंजाब सरकार एसजीपीसी के आम चुनाव के लिए मतदाताओं के पंजीकरण को लेकर 'गंभीर' नहीं है, जिसके कारण अब तक बहुत कम पंजीकरण हुए हैं।

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल

Published : 
  • 21 November 2023, 9:02 AM IST

Advertisement
Advertisement