Unemployment Allowance: बेरोजगारों को हर माह बेरोजगारी भत्ता देने समेत की कई घोषणाएं

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारों को हर माह बेरोजगारी भत्ता देने समेत कई अहम घोषणाएं की हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


जगदलपुर/रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारों को हर माह बेरोजगारी भत्ता देने समेत कई अहम घोषणाएं की हैं।

यह भी पढ़ें | Chhattisgarh: बेरोजगार युवाओं को 2,500 रुपये का मासिक भत्ता देने का ऐलान

बघेल ने गणतंत्र दिवस पर आज बस्तर के मुख्यालय जगदलपुर में ध्वजारोहण और परेड की सलामी लेने के बाद सम्बोधन में अपने चुनावी घोषणा पत्र के एक और अहम वादे को पूरा करने का ऐलान करते हुए कहा कि अगले वित्तीय वर्ष से बेरोजगारों को हर महीने बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें | Chhattisgarh Lockdown: लाकडाउन के कारण उधार की सीमा जीएसडीपी के छह प्रतिशत तक हो शिथिल-भूपेश

उन्होने इसके साथ ही प्रदेश में आदिवासी पर्व सम्मान निधि की घोषणा करते हुए कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष से सरकार बस्तर संभाग, सरगुजा संभाग और प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी समाज के पर्वों के उत्तम आयोजन के लिये प्रत्येक ग्राम पंचायत को 10 हजार रूपये प्रतिवर्ष प्रदान करेगी। (वार्ता)










संबंधित समाचार