Corona Virus in Pakistan: पाकिस्तान पहुंचा कोरोना वायरस, इतने मामलों की हुई पुष्टि

डीएन ब्यूरो

विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है और इससे पाकिस्तान भी अछूता नहीं है।

कोरोना वायरस के सात मामलों की पुष्टि (प्रतीकात्मक फोटो)
कोरोना वायरस के सात मामलों की पुष्टि (प्रतीकात्मक फोटो)


इस्लामाबाद: विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है और इससे पाकिस्तान भी अछूता नहीं है।

पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री जफर मिर्जा ने रविवार को बताया कि देश में अब तक कोरोना वायरस के सात मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: नहीं थम रहा कोरोना वायरस के कहर के साथ हाहाकार

जफर मिर्जा ने ट्वीट कर कहा कि कराची के एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। लोगों को सभी प्रकार के संपर्कों को रोकने की सलाह दी जा रही है। पाकिस्तान में कोरोना वायरस का यह सातवां मामला है। एक मरीज के पूरी तरह से ठीक हो जाने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। यदि सभी नागरिक जिम्मेदारी से काम करते हैं तो इस महामारी को फैलने से रोका जा सकता है।

जॉन हाप्किंस विश्वविद्यालय के अनुसार पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के अब तक 109,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 3800 से अधिक लोगों की इस कारण मौत हो चुकी है। इसी बीच करीब 60,600 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। (वार्ता)










संबंधित समाचार