नहीं थम रहा कोरोना वायरस के कहर के साथ हाहाकार

डीएन ब्यूरो

दक्षिण कोरिया में शुक्रवार को काेरोना वायरस के 256 नये मामले सामने आये जिससे इस संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 2022 हो गयी है।

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 256 नये मामले सामने आये (फाइल फोटो)
दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 256 नये मामले सामने आये (फाइल फोटो)


सोल: (शिन्हुआ) दक्षिण कोरिया में शुक्रवार को काेरोना वायरस के 256 नये मामले सामने आये जिससे इस संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 2022 हो गयी है। कोरियाई रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र (केसीडीसी) ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना वायरस के 256 नये मामले सामने आये और कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2022 हो गयी है। इस बीमारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गयी है। केसीडीसी रोजाना दो बार स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे और शाम पांच बजे कोरोना वायरस से संबंधित अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराता है।

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस की चपेट में तट पर खड़े क्रूज शिप से 119 भारतीयों को दिल्ली लाया गया
नये मामलों में से 182 लोग राजधानी सोल से 300 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में दाएगु के निवासी हैं तथा 49 उत्तर ग्येओनसांग प्रांत के निवासी हैं। इसके साथ ही दाएगु और उत्तर ग्येओनसांग प्रांत में कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित लोगाें की संख्या बढ़कर क्रमश: 1314 और 394 हो गयी है। देश में यह संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है तथा 19 से 27 फरवरी के बीच करीब 1735 नये मामले सामने आये हैं। सरकार ने रविवार को चेतावनी स्तर फोर टियर वायरस अलर्ट को बढ़ाकर ‘रेड’ कर दिया था। (वार्ता)










संबंधित समाचार