रिकार्ड के साथ शेयर बाजार हुआ बंद, सेंसेक्स 280 अंकों की बढ़त के साथ 31,000 के ऊपर

डीएन संवाददाता

शुक्रवार को शेयर बाजार एक रिकॉर्ड के साथ बंद हुआ। जहां सेंसेक्स 280 अंकों की बढ़त के साथ 31,000 के आंकड़े को पार कर गया ।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


नई दिल्ली: शुक्रवार को शेयर बाजार एक रिकॉर्ड के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 280 अंकों की बढ़त के साथ 31,000 के आंकड़े को पार कर गया। इतिहास में पहली बार सेंसेक्स 31,000 के स्तर को पार किया है।

साथ ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सेंस्टिव इंडेक्स सेंसेक्स ने भी 261 अंकों की उछाल के साथ 30,583 के आंकड़े को पार कर लिया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी ने भी रिकॉर्ड उछाल लेते हुए 9,584 के स्तर पर पहुंच गया। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 78 अंकों की ठोस छलांग लगाई। टाटा स्टील के शेयरों में लगभग 6 फीसदी की उछाल दर्ज हुई वहीं अडानी पोर्ट में 2.50 फीसदी की उछाल दर्ज की गई।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में उछाल देखने को मिल रहा था। गुरुवार को सेंसेक्स 448 अंक बढ़कर 30750 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। वही, निफ्टी में 149 अंकों की तेजी दर्ज की गई थी और ये पहली बार था जब निफ्टी 9500 के ऊपर बंद हुआ था।










संबंधित समाचार