

श्यामदेऊरवा में अधेड़ व्यक्ति का अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महमदा में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के सिवान में एक अधेड़ का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। यह घटना मंगलवार की शाम की है, जब स्थानीय ग्रामीण खेत की ओर गए तो गेहूं के डंठलों के बीच शव पड़ा देखा। शव की हालत देखकर ग्रामीण सहम गए और उन्होंने तत्काल स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, सूचना मिलते ही श्यामदेउरवा थाना प्रभारी अभिषेक सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक इस गांव का नहीं था, जिससे आशंका है कि उसकी हत्या कर शव को यहां लाकर फेंका गया है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इस संबंध में कुछ भी पुष्टि नहीं की है। पुलिस इलाके पर नजर रख रही है और आसपास के गांवों में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाली जा रही है, ताकि शव की पहचान हो सके।
मौके से कोई हथियार या ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली है, जिससे मौत के कारणों का साफ पता चल सके। शव पर बाहरी चोट के निशान हैं या नहीं, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और हर पहलू की जांच कर रही है।
इस घटना के बाद महमदा गांव समेत आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों की मांग है कि इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए और अगर यह हत्या का मामला है, तो दोषियों को सख्त सजा दी जाए। पुलिस की जांच जारी है और उम्मीद है कि जल्द ही मामले में कुछ ठोस सुराग हाथ लगेंगे।