वरिष्ठ आईएएस डा. आलोक श्रीवास्तव ने ली एनसीएलएटी के सदस्य पद की शपथ

भारत सरकार के विधि और न्याय मंत्रालय में सचिव पद की जिम्मेदारी संभाल चुके मध्य प्रदेश कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी डा. आलोक श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय कम्पनी विधि अपील अधिकरण (NCLAT) के सदस्य के रुप में शुक्रवार को शपथ ली। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 February 2020, 2:25 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: शुक्रवार को राष्ट्रीय कम्पनी विधि अपील अधिकरण (एनसीएलएटी) के अध्यक्ष एसजे मुखोपाध्याय ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डा. आलोक श्रीवास्तव को अधिकरण के सदस्य के रुप में शपथ दिलायी।

 

शपथ के बाद कार्यभार ग्रहण करते डा. आलोक श्रीवास्तव

श्रीवास्तव इसके पहले भारत सरकार के विधि और न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग में सचिव के पद पर तैनात थे।

 

शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित गणमान्य लोग

ये विधि सचिव बनने वाले देश के पहले आईएएस अफसर थे। इनकी सेवानिवृत्ति जून, 2020 में थी लेकिन उससे पहले ही इन्होंने सरकारी सेवा को छोड़ अधिकरण में सदस्य का दायित्व संभाल लिया।

No related posts found.