Lockdown in Maharajganj: देखिए कोरोना के हॉटस्पॉट बने गांवों की निगरानी के लिए प्रशासन उठा रहा है क्या खास कदम

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों में कई हॉटस्पॉट इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। साथ ही इन इलाकों पर पुलिस और प्रशासन भी सख्ती से नजर रख रही है। डाइनामाइट न्यूज़ पर देखिए कैसे प्रशासन कोरोना के हॉटस्पॉट बने गांवों की निगरानी ड्रोन से की जा रही है..



महराजगंजः उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिसके कारण कई जिलों में हॉटस्पॉट इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। जिससे कोई भी कहीं बाहर ना जा सके। 

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर सामान बेचने पर दुकानदारों पर हुई सख्त कार्यवाही

यह भी पढ़ें | Lockdown in Maharajganj: कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से गांव को किया गया सील, सख्त पहरे पर पुलिस

इस दौरान थाना कोल्हुई क्षेत्र के दो गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से बड़हरा इंद्रदत और कम्हरिया बुज़ुर्ग सील किया गया है। इस दौरान पुलिस और प्रशासम दोनों ही सील किए गए इलाकों पर बहुत ही सख्ती से नजर रख रही है। एक ओर जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस गश्त कर रही है, वहीं दूसरी ओर प्रशासन इन इलाकों पर ड्रोन कैमरे के जरिए निगरानी रख रही है।

यह भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से गांव को किया गया सील, सख्त पहरे पर पुलिस

यह भी पढ़ें | LockDown in Maharajganj: जिलाधिकारी का सख्त निर्देश, दो के बजाए एक ही शिफ्ट में खुलेगी दुकान

सील किए गए इलाकों की सफाई करवाई जा रही है और इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि कोई भी अपने घर से बाहर ना निकले। सील किए गए गांव में किसी को भी आने जाने की इजाजत नहीं है। लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालो से पुलिस सख्ती से निपट रही है।










संबंधित समाचार