History: तस्वीरों में देखिये आज का इतिहास, जानिये..भारत व विश्व में 24 जून की प्रमुख घटनाएं

डीएन ब्यूरो

भारत समेत विश्व के इतिहास में 24 जून का दिन काफी महत्व रखता है। तस्वीरों से जानिये, इस दिन की कई महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में..

सुल्तान कुतुबुद्दीन ऐबक

1206 - दिल्ली सल्तनत के पहले सुल्तान कुतुबुद्दीन ऐबक की लाहाैर (अब पाकिस्तान) में ताजपोशी हुई।

सुपर सोनिक लड़ाकू विमान ने भरी उड़ान

1961 - भारत के पहले स्वदेशी एचएफ-24 सुपरसोनिक लड़ाकू विमान ने उड़ान भरी।

विमान दुर्घटना

1975 - न्यूयॉर्क के जेएफके एयरपोर्ट पर विमान दुर्घटना में 113 लोगों की मौत हो गई।

भारतीय-इंग्लैंड का लॉडर्स टेस्ट मैच

1974 - भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ लॉडर्स टेस्ट मैच की दूसरी पारी में केवल 42 रन पर सिमट गई थी। भारतीय क्रिकेट टीम का यह टेस्ट में न्यूनतम स्कोर है। भारत इस टेस्ट मैच पारी को 285 रन से हारा था।

टेलेक्स सेवा

1963 - 24 जून 1963 को डाक एवं टेलिग्राफ विभाग ने राष्ट्रीय टेलेक्स सेवा की शुरुआत की थी।

वीवी गिरि का निधन

1980 - भारत के चौथे राष्ट्रपति वीवी गिरि का निधन हुआ।

विमान दुर्घटनाग्रस्त

1966 : मुंबई से न्यूयार्क जा रहे एयर इंडिया के विमान के स्विट्ज़रलैण्ड में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 117 लोगों की मौत हो गई।








संबंधित समाचार