तस्वीरों में देखिये अखिलेश और डिंपल ने कैसे किया हरिद्वार में 'नेताजी' का अस्थि विसर्जन

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव ने सोमवार को हरिद्वार में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का अस्थि विसर्जन किया। डाइनामाइट न्यूज़ इस रिपोर्ट में तस्वीरों के जरिए देखें 'नेताजी' के अस्थि विसर्जन का पूरा कार्यक्रम:

सैफई स्थित घर से अस्थि विसर्जन के लिए निकलते अखिलेश यादव

सपा संस्थापक और पिता मुलायम सिंह यादव की अस्थियां लेकर सैफई स्थित घर से अखिलेश यादव निकले।

हरिद्वार के लिए निजी विमान से रवाना

अखिलेश यादव पिता मुलायम की अस्थियां लेकर सैफई से निजी विमान में देहरादून के लिए रवाना हुए। उनके साथ डिंपल यादव भी मौजूद थी।

चार्टेड विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे अखिलेश यादव

अखिलेश यादव चार्टेड विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, उनके साथ में डिंपल यादव व अन्य परिजन भी मौजूद रहे।

अस्थि विसर्जन से पहले अखिलेश और डिंपल ने की हरिद्वार के चंडी घाट पर की पूजा-पाठ

हरिद्वार के चंडी घाट पर अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव व अन्य परिजनों के साथ पहुंचे, यहां उन्होंने पिता मुलायम सिंह यादव की अस्थियों का विसर्जन करने से पहले पूजा-पाठ की।

गंगा में पिता मुलायम सिंह यादव की अस्थि विसर्जित करते अखिलेश यादव

हरिद्वार में अखिलेश यादव ने चंडी घाट पर अपने पिता और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की अस्थि विसर्जित की।

अस्थि विसर्जन के बाद नमामि गंगा घाट पर अनुष्ठान करते अखिलेश और डिंपल

हरिद्वार में अखिलेश यादव, डिंपल यादव सहित सभी परिजनों ने सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के अस्थि विसर्जन के बाद नमामि गंगा घाट पर अनुष्ठान किया।








संबंधित समाचार