जाने.. मौत के बाद गंगा में क्यों विसर्जित की जाती हैं अस्थियां?
भारत रत्न और दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की रविवार से अस्थि कलश यात्रा हरिद्वार से शुरू की जा रही है। अनंत यात्रा पर गये अटल जी की अस्थियों को देश भर की नदियों में प्रवाहित किया जायेगा। डाइनामाइट न्यूज़ के इस लेख में जाने, अस्थियों को नदियों में विसर्जित किये जाने के महत्व को..