महराजगंज: नकल विहीन बोर्ड परीक्षाएं कराने को लेकर सुरक्षा चाकचौबंद, जानें कहां जमा होंगी कॉपियां

डीएन संवाददाता

जनपद के 110 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल के 42212 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट के 32596 परीक्षार्थी हो रहे शामिल। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी
परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी


महराजगंज: जनपद के 110 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल के 42212 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट के 32596 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के उपरांत उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करने के लिए आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज व जीएसवीएस इंटर कॉलेज को संकलन केंद्र बनाया गया है। परीक्षा केंद्रों से सभी उत्तर पुस्तिकाएं पुलिस अभिरक्षा में संकलन केंद्र पर पहुंचाई जाएगी। 

जिले में यह बने केंद्र
जिले में बोर्ड परीक्षा केंद्र डीएनआईसी चौक बाजार, जीएसवीएस इं.का., संत लाल इं.का. देवीपुर, गल्र्स इं.का, बीके इं.का. जहदा, जेआईसी इं.का. पकडी नोनिया, पं0दीनदयाल इं.का., वीबीएस इं.का. सोहास, गर्वमेंट हाईस्कूल बरवां राजा, सरस्वती विद्या मंदिर मथुरा नगर आदि पर परीक्षाएं चल रही हैं।  

नौतनवा के केंद्र
नौतनवा इंटर कॉलेज, मधुबन इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज व आदर्श  इंटर कॉलेज परसौना, इकरा इंटरमीडिएट कालेज, महात्मा बुद्ध इंटर कॉलेज , नौतनवा आदि केन्द्रों पर परीक्षा सुचारु रूप से संपन हो गई हैं।

फरेंदा के केंद्र
फरेंदा में लाल बहादुर शास्त्री इं.का., राजकीय कन्या इं.का., मोतीराम द्विवेदी जनता इं.का., अभिनव विद्या मंदिर, सेठ आनंदराम जयपुरिया इं.का., आजाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, असर्फी देवी कन्या इं.का., सरस्वती विद्या मंदिर इं.का. पर परीक्षाएं संपन्न हो गई हैं। 

 यहां दिखा उत्साह

पारसामलिक, बृजमनगंज, आनंदनगर, कोल्हुई बाजार, सिसवा समेत तमाम परीक्षा केंद्रों पर बच्चों से बातचीत के दौरान बच्चों में परीक्षा के बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है, पहली पाली की परीक्षा सुचारु रूप से संपन्न हो गई हैं। 










संबंधित समाचार