मुकदमा दर्ज करने के 25 दिन बाद भी आरोपी सेक्रेटरी फरार, न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता, DPRO ने किया वेतन बाधित, मांगा स्पष्टीकरण

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी पर उसकी पत्नी की तहरीर पर 18 मार्च को महिला थाने पर मुकदमा दर्ज हुआ था। 25 दिन बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक आफिस
पुलिस अधीक्षक आफिस


महराजगंजः लक्ष्मीपुर ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी प्रमोद यादव समेत कुल पांच लोगों पर 18 मार्च को महराजगंज के महिला थाने पर दहेज उत्पीड़न समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया था।

25 दिन बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। पीड़िता न्याय के लिए दर-दर की ठोकर खा रही है। 
यह रहा पूरा मामला 
वार्ड नंबर 14 लोहिया नगर महराजगंज की निवासिनी रूनी यादव पुत्री स्व. अमरनाथ यादव की शादी 4 मार्च 2020 को पीपीगंज थाना क्षेत्र के पंचगांवा निवासी प्रमोद कुमार यादव पुत्र ओमप्रकाश के साथ हुई थी।

पीड़िता रूनी यादव ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को बताया कि पति प्रमोद यादव लक्ष्मीपुर ब्लाक में सेक्रेटरी हैं। पति द्वारा मेरा दो बार जबरदस्ती गर्भपात कराया गया।

अतिरिक्त दहेज की डिमांड के कारण सदमे में मेरे पिता की मौत हो गई।

बाद में पता चला कि हमसे पहले भी प्रमोद की शादी गुलरिहा थाना क्षेत्र की एक लड़की से हो चुकी थी।

अब यह बांसी सिद्धार्थनगर की एक लड़की से शादी करने जा रहा है।

डीएम, डीपीआरओ, महिला थाना, पीपीगंज थाना, फरेंदा थाना, महराजगंज व गोरखपुर पुलिस अधीक्षक तक न्याय की गुहार लगा चुकी हूं। कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही।

आखिर अब मैं कहां जाऊं। 
यह दर्ज हैं धाराएं 
पीड़िता रूनी यादव की तहरीर पर महिला थानाध्यक्ष ने पति प्रमोद यादव, ससुर ओमप्रकाश यादव, सास सुमित्रा देवी, ननद बिंदु व रंजना पर भारतीय दंड संहिता की धारा 498 ए, 323, 313, 495,494 दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के तहत धारा 3 व 4 का अभियोग पंजीकृत किया है। 
वेतन बाधित, मांगा स्पष्टीकरण
इस संबंध में जिला पंचायतराज अधिकारी यावर अब्बास ने बताया कि प्रमोद यादव ग्राम पंचायत अधिकारी लक्ष्मीपुर ब्लाक का मार्च का वेतन बाधित कर दिया गया है।

इनकी ब्लाक में अनुपस्थिति का स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। अगर स्पष्टीकरण का जवाब नहीं मिलेगा तो जिला से अटैच किया जाएगा।
बोलीं महिला थानाध्यक्ष 
इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष रंजना ओझा ने बताया कि प्रमोद यादव के मामले में एक डाक्टर का बयान दर्ज कर लिया गया है। जबकि दूसरे डाक्टर का बयान दर्ज कराया जा रहा है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। 










संबंधित समाचार