IND vs ENG 1st Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैड का स्कोर 555 रन, रुट ने बनाया ये यादगार रिकॉर्ड

भारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया। इंग्लैंड की टीम ने स्टंप्स तक आठ विकेट खोकर 555 रन बनाए। इस मैच के दौरान रुट ने एक शानदार रिकॉर्ड भी बनाया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 February 2021, 5:02 PM IST
google-preferred

चेन्नईः भारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। इंग्लैंड की टीम ने आठ विकेट खोकर 555 रन बनाए हैं।

इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने दोहरा शतक जड़ा है। जो रुट ने 100वें टेस्ट में सर्वाधिक निजी स्कोर बनाने का पाकिस्तान के इंजमाम उल हक़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और वह 100वें टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। पहले दिन के स्कोर 263/3 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन जल्द ही 300 रन पूरे किए। इंग्लैंड की टीम के कप्तान जो रूट ने 341 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का पांचवां दोहरा शतक पूरा किया। इस पारी में उन्होंने 19 चौके और 2 छक्के जड़े। 

मैच के दौरान भारतीय टीम ने कई महत्वपूर्ण कैच छोड़े हैं। रोहित शर्मा ने वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया। ईशांत शर्मा ने इंग्लैंड को लगातार दो गेंदों में दो झटके दिए हैं। भारत की ओर से इशांत, बुमराह, अश्विन, नदीम सभी को 2-2 विकेट मिले। वाशिंगटन सुंदर को कोई सफलता नहीं मिली।