एसईसीएल की गेवरा एशिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक खदान होगी

डीएन ब्यूरो

कोयला सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा है कि सरकार साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लि. (एसईसीएल) की गेवरा कोयला खान का सालाना उत्पादन बढ़ाकर सात करोड़ टन करने जा रही है। इससे यह एशिया की कोयला उत्पादन के मामले में सबसे बड़ी खदान हो जाएगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: कोयला सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा है कि सरकार साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लि. (एसईसीएल) की गेवरा कोयला खान का सालाना उत्पादन बढ़ाकर सात करोड़ टन करने जा रही है। इससे यह एशिया की कोयला उत्पादन के मामले में सबसे बड़ी खदान हो जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मीणा ने शनिवार को सरकारी खनन कंपनी के साथ समीक्षा बैठक में कहा, छत्तीसगढ़ स्थित एसईसीएल की गेवरा परियोजना हाल ही में पांच करोड़ सालाना उत्पादन करने वाली देश की पहली खदान बनी।

मीणा ने कोई समयसीमा दिए बिना कहा, “गेवरा खदान इस समय अपनी क्षमता बढ़ाकर सात करोड़ टन करने जा रही है, जिससे यह एशिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक खदान बन जाएगी।”

कोयला सचिव छत्तीसगढ़ के दो दिन के दौरे पर हैं।










संबंधित समाचार