जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 370 को लेकर हाथापाई, जमकर बवाल

डीएन ब्यूरो

जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को पक्ष- विपक्ष के बीच जमकर हंगामे के खबर सामने आ रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जम्मू एव कश्मीर विधानसभा में बवाल
जम्मू एव कश्मीर विधानसभा में बवाल


नई दिल्ली: जम्मू एव कश्मीर (Jammu and Kashmir) विधानसभा (Assembly) में गुरुवार को 370 को लेकर पक्ष-विपक्ष में जमकर हंगामा (Uproar) जारी है। विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीत में हाथापाई और भिड़ंत हुई। यह हंगामा आर्टिकल 370 की वापसी के प्रस्ताव पर हो रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बुधवार को भी हंगामा हुआ था। तमाम विवाद के बाद सदन स्थगित कर दिया गया था। गुरुवार सुबह सेशन फिर शुरू हुआ। इंजीनियर राशिद के भाई, विधायक खुर्शीद अहमद शेख अनुच्छेद 370 पर एक बैनर दिखाए। इस दौरान विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इस पर आपत्ति जताई।

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह सेशन फिर शुरू हुआ। बारामूला से लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख ने सदन में आर्टिकल 370 का बैनर दिखाया, जिसके बाद पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। बैनर दिखाए जाने का विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील  शर्मा ने विरोध किया। इसके बाद सदन को थोड़ी देर के लिए स्थगित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें | कन्नौज में कच्छाधारी लुटेरों का आतंक, 2 लोगों को घायल कर नकदी-जेवरात लूटे

हाथापाई तक पहुंची नौबत
सुनील शर्मा के आपत्ति जताने के बाद विवाद शुरू हुआ। नौबत हाथापाई तक आ गई। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया। बुधवार को भी उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी द्वारा अनुच्छेद 370 को बहाल करने का प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद यह हंगामा हुआ। प्रस्ताव का सुनील शर्मा ने कड़ा विरोध किया और विधानसभा में तीखी बहस हुई।

उमर अब्दुल्ला ने किया खारिज

हालांकि, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रस्ताव को 'प्रतीकात्मक' बताते हुए खारिज कर दिया, यह सुझाव देते हुए कि इसे वास्तविक इरादे से नहीं बल्कि जनता का ध्यान आकर्षित करने के लिए पेश किया गया था। उन्होंने तर्क दिया कि अगर इस मुद्दे को लेकर गंभीरता थी, तो नेशनल कॉन्फ्रेंस के परामर्श से प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया जाना चाहिए था।

यह भी पढ़ें | यूपी उपचुनाव: सपा के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, अखिलेश यादव समेत इन नेताओं का नाम

बीजेपी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर लगाया आरोप
भारतीय जनता पार्टी के नेता रवींद्र रैना ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 अब इतिहास बन गया है। उमर अब्दुल्ला सरकार पाकिस्तान का हौंसला बढ़ा रही है।

370 ने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद, अलगाववाद और पाकिस्तान की मानसिकता को जन्म दिया। ऐसे में 370 के प्रस्ताव को गैर संवैधानिक तरीके से विधानसभा में लाकर चोरों की तरह छिपकर जल्दबाजी में पेश करना दिखाता है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस दोबारा जम्मू कश्मीर में हालात खराब करना चाहती है। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने भारत माता की पीठ पर खंजर घोंपा है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com










संबंधित समाचार