Scottish Open: तीसरे दौर में पहुंची भारत की अदिति अशोक, जानें पूरी डिटेल

भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने लगातार दूसरे दिन 74 का कार्ड खेला जिससे वह महिला स्कॉटिश ओपन के तीसरे दौर के बाद संयुक्त 65वें स्थान पर है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 August 2023, 5:43 PM IST
google-preferred

इर्विन (स्कॉटलैंड): भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने लगातार दूसरे दिन 74 का कार्ड खेला जिससे वह महिला स्कॉटिश ओपन के तीसरे दौर के बाद संयुक्त 65वें स्थान पर है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अदिति ने पहले दो दौर में 73 और 74 का कार्ड खेला था। तीसरे दौर में उन्होंने दो बर्डी बनाई लेकिन इस बीच दो बोगी और एक डबल बोगी भी की। इस सप्ताह मौसम भी अच्छा नहीं रहा लेकिन तीसरे दौर में पहले दो दिनों की तुलना में मौसम ठीक था।

भारत की एक अन्य खिलाड़ी दीक्षा डागर हालांकि कट से चूक गई।

अदिति और दीक्षा अगले सप्ताह वाल्टन हीथ में महिला ओपन में हिस्सा लेंगी।