वैज्ञानिकों ने मौसम को लेकर बड़ा खुलासा्, पिछला माह पृथ्वी पर अब तक दर्ज सबसे गर्म जून रहा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

नासा और एनओएए के विशेषज्ञों सहित वैज्ञानिकों के स्वतंत्र विश्लेषण में दावा किया गया है कि पिछला महीना 174 साल पहले के रिकॉर्ड के अनुसार सबसे गर्म जून का महीना था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन
नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन


नयी दिल्ली: नासा और एनओएए के विशेषज्ञों सहित वैज्ञानिकों के स्वतंत्र विश्लेषण में दावा किया गया है कि पिछला महीना 174 साल पहले के रिकॉर्ड के अनुसार सबसे गर्म जून का महीना था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फियरिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए) ने यह भी पाया कि जाहिर तौर पर यह बात (99 प्रतिशत से अधिक) तय है कि 2023 रिकॉर्ड में 10 सबसे गर्म सालों में दर्ज किया जाएगा और 97 प्रतिशत संभावना है कि यह पांच सबसे गर्म वर्षों में दर्ज किया जाए।

एनओएए ने कहा कि इस समय तापमान इतना अधिक होने का एक कारण अल नीनो जलवायु पैटर्न है।

यूरोपीय संघ की कोपरनिकस जलवायु परिवर्तन सेवा के अनुसार, इस साल जून वैश्विक स्तर पर सबसे गर्म था, जो 1991-2020 के औसत से 0.5 डिग्री सेल्सियस अधिक था।










संबंधित समाचार