सऊदी दूतावास ने लेबनान से 132 नागरिकों को वतन भेजा

डीएन ब्यूरो

लेबनान में स्थित सऊदी अरब दूतावास ने यहां जारी हिंसा के बीच अपने 132 नागरिकों को सफलतापूर्वक वतन भेजा।

लेबनान में स्थित सऊदी
लेबनान में स्थित सऊदी


बेरूत: लेबनान में स्थित सऊदी अरब दूतावास ने यहां जारी हिंसा के बीच अपने 132 नागरिकों को सफलतापूर्वक वतन भेजा।

यह भी पढ़ें: International- चिली के राष्ट्रपति ने सेंटियागो सहित कई क्षेत्रों में की आपातकाल की घोषणा

यह भी पढ़ें | बेरूत धमाका: बम धमाके में मृतकों की संख्या बढ़ी, पांच भारतीय भी हुए घायल

दूतावास ने अपने नागरिकों को यात्रा सलाह जारी करते हुए लेबनान की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें: संघर्ष विराम की तलाश में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल जायेगा तुर्की

यह भी पढ़ें | बेरूत में विस्फोट से अब तक 80 लोगों की मौत, 3700 से अधिक घायल, मदद के लिये यहां संपर्क करें भारतीय

उल्लेखनीय है कि लेबनान के बेरुत सहित अन्य शहरों में गुरुवार को सरकार द्वारा ऑनलाइन कॉल्स के लिए टैक्स वसूलने के फैसले के खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया जिसके कारण कई जगह प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुई और हिंसा भड़क गयी। (वार्ता) 










संबंधित समाचार