सऊदी अरब ने भारत को दिया तेल आपूर्ति प्रतिबद्धता पूरी करने का आश्वासन

सऊदी अरब ने अपनी सबसे बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरामको के दो तेल संयंत्रों पर ड्रोन हमले के मद्देनजर उत्पन्न हुई आशंकाओं के बीच गुरुवार को भारत को आश्वासन दिया कि वह अपनी तेल आपूर्ति प्रतिबद्धता पूरी करेगा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 September 2019, 5:18 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: सऊदी अरब ने अपनी सबसे बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरामको के दो तेल संयंत्रों पर ड्रोन हमले के मद्देनजर उत्पन्न हुई आशंकाओं के बीच गुरुवार को भारत को आश्वासन दिया कि वह अपनी तेल आपूर्ति प्रतिबद्धता पूरी करेगा।

यह भी पढ़ें: Donald Trump और जॉनसन ने ईरान की गतिविधियों पर की चर्चा

सूत्रों ने बताया कि सऊदी अरब के तेल मंत्री प्रिंस अब्दुलअजीज बिन सलमान ने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से फोन पर बातचीत के दौरान यह आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि इन संयंत्रों में उत्पादन जल्द ही शुरू हो जायेगा। (वार्ता)