

सऊदी अरब ने अपनी सबसे बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरामको के दो तेल संयंत्रों पर ड्रोन हमले के मद्देनजर उत्पन्न हुई आशंकाओं के बीच गुरुवार को भारत को आश्वासन दिया कि वह अपनी तेल आपूर्ति प्रतिबद्धता पूरी करेगा।
नई दिल्ली: सऊदी अरब ने अपनी सबसे बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरामको के दो तेल संयंत्रों पर ड्रोन हमले के मद्देनजर उत्पन्न हुई आशंकाओं के बीच गुरुवार को भारत को आश्वासन दिया कि वह अपनी तेल आपूर्ति प्रतिबद्धता पूरी करेगा।
सूत्रों ने बताया कि सऊदी अरब के तेल मंत्री प्रिंस अब्दुलअजीज बिन सलमान ने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से फोन पर बातचीत के दौरान यह आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि इन संयंत्रों में उत्पादन जल्द ही शुरू हो जायेगा। (वार्ता)