सत्यपाल मलिक बिहार के नये राज्यपाल

डीएन ब्यूरो

बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आज बिहार के 38 वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली। उन्हें पटना हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

राज्यपाल की शपथ लेते सत्यपाल मलिक
राज्यपाल की शपथ लेते सत्यपाल मलिक


पटना: बिहार के नवनियुक्त सत्यपाल मलिक ने आज बिहार के 38 वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली। उन्हें पटना हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। बिहार के राजभवन के राजेंद्र मंडप में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत मंत्रिमंडल के कई सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने की पांच नये राज्यपालों की नियुक्ति

नए राज्यपाल के तौर पर सत्यपाल मलिक आज से ही अपना पदभार संभालेंगे। बता दें कि रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने के बाद बिहार में कार्यकारी राज्यपाल के रूप में केशरी नाथ त्रिपाठी कार्यभार संभाल रहे थे। अब बिहार को सत्यपाल मलिक के रूप में नए राज्यपाल मिल गए हैं।

सत्यपाल मलिक पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने से पहले वह कल शाम 4 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां नीतीश कुमार के साथ कई नेताओं ने उनका स्वागत किया।










संबंधित समाचार