सरकारी नौकरी: ITI वालों के लिए 1500 पदों पर मांगे गए आवेदन, देखें क्‍या है आखिरी तारीख

आईटीआई का कोर्स पूरा कर चुके लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। 1500 से अधिक रिक्‍त पदों के अलावा कई अन्‍य पदों के लिए भी आवेदन मांगे गए गए हैं। ऐसे में अगर आप भी एक अच्‍छी सरकारी नौकरी चाहते हैं और आप योग्‍यता के मानदंडों को पूरा करते तो पढ़ें डाइनामाइट न्‍यूज़ की ये विशेष खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 August 2019, 5:08 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की खोज में जुटे लोगों के लिए सुनहरा मौका है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, महाराष्‍ट्र स्‍टेट पॉवर जेनरेशन को. लिमिटेड, राष्‍ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्‍ठान, गैस टरबाइन रिसर्च इस्‍टेब्लिशमेंट सहित कई संस्थानों ने कई सारी वैकेंसी निकाली है। यहां जानें आवेदन से जुड़ी सारी जानकारियों के बारे में।

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव में दिखी महिला सशक्तिकरण की झलक, पहुंची तीन वर्षों की महिला टॉपर्स, राष्ट्रपति के सचिव रहे मुख्य अतिथि

महाराष्‍ट्र स्‍टेट पॉवर जेनरेशन को. लिमिटेड (MAHAGENCO)

कुल पद: 746 पद
पद नाम: टेक्निशियन पद 
आवेदन की अंतिम तिथि: 08.09.2019
शैक्षणिक योग्‍यता: किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय/संस्‍थान से आईटीआई या समकक्ष
अधिक जानकारी यहां देखें: mahagenco.in

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC)

कुल पद: 755 पद
पद नाम: ऑपरेटर, सुपरवाइजर व अन्‍य पद
आवेदन की अंतिम तिथि: 10.09.2019
शैक्षणिक योग्‍यता: किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय/संस्‍थान से 10वीं/आईटीआई/स्‍नातक या समकक्ष योग्‍यता
अधिक जानकारी यहां देखें: hssc.gov.in

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के सचिव संजय कोठारी ने कहा- आईएएस की परीक्षा में विषयों का सही चयन बेहद जरुरी

राष्‍ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्‍ठान (NPTI)

कुल पद: 14 पद
पद नाम: जून‍ियर अकाउंट ऑफिसर व अन्‍य पद
आवेदन की अंतिम तिथि: 20.09.2019
शैक्षणिक योग्‍यता: किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय/संस्‍थान से स्‍नातक या समकक्ष
अधिक जानकारी यहां देखें: npti.gov.in

गैस टरबाइन रिसर्च इस्‍टेब्लिशमेंट (GTRE, DRDO)

कुल पद: 150 पद
पद नाम: अप्रेटिंस पद
आवेदन की अंतिम तारीख: 07.09.2019
शैक्षणिक योग्‍यता: किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय/संस्‍थान से स्‍नातक या समकक्ष योग्‍यता
वेबसाइट: drdo.gov.in