

यूपी के संतकबीरनगर में फरार आरोपी ब्रिटिश मौलाना के घर पुलिस ने नोटिस चस्पा किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
संतकबीरनगर: जिले में आज पुलिस ने फरार आरोपी ब्रिटिश मौलाना शमसुल हुदा खान के घर पर नोटिस चस्पा किया। आरोपी ने ब्रिटिश (British) नागरिकता छिपाकर करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी मौलाना की संपत्ति है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने आज कोतवाली खलीलाबाद (Khalilabad) क्षेत्र के गोश्त मंडी में बने मौलाना के घर पर कार्रवाई की और उसके घर पर नोटिस चस्पा किया है। मौलाना ने ब्रिटिश नागरिकता छिपाकर करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर रखी है। मौलाना ने खुद और पत्नी, बेटे, बहू के नाम से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की हुई है।
लंबे समय से फरार
मौलाना लंबे समय से फरार चल रहा था। आज पुलिस (Police) ने फरार चल रहे मौलाना शमसुल हुदा खान पर बड़ा एक्शन लिया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने 82 सीआरपीसी की कार्रवाई की है। एक माह के भीतर फरार मौलाना हाजिर नहीं हुआ तो उसकी संपत्ति कुर्की होगी।