Santkabirnagar Encounter: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, जवाबी काईरवाई में पैर लगी गोली

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक आरोपी को गोली लगी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
पुलिस गिरफ्त में आरोपी


संतकबीरनगर: जनपद के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के भरपूरवा गांव के पास गुरुवार की देर रात पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें महिला के गले से मंगलसूत्र छीनने वाले दुधारा थाना के केसवापुर गांव निवासी आरोपित लालचंद्र यादव और गोरखपुर जनपद के चिलुआताल थाना के जगतबेला निवासी दूसरे आरोपित राजपाल प्रजापति को दबोच लिया। पैर में गोली लगने से लालचंद्र यादव घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीते 30 मार्च को गोरखपुर जिले के सहजनवां थाना के गोविंदपुर (बढना) गांव निवासी सितारा देवी अपनी ननद संगीता के साथ बरदहिया बाजार में साड़ी खरीदने आई थीं। वह दोनों शाम के करीब पांच बजे कपड़ा खरीदकर अपने घर जाने के लिए डीघा बाईपास के पास वाहन का इंतजार कर रही थीं।

यह भी पढ़ें | संतकबीरनगर: मदरसे के विवाद में युवक की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या, ये वजह आई सामने

यहां पर उनके गांव का एक ई-रिक्शा चालक दिखा। इस पर बैठकर गांव जाने लगी। अभी थोड़ी दूर आगे एक ढ़ाबे के पास पहुंची ही थीं, इसी दौरान पीछे से आ रहे दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले से मंगलसूत्र छीन लिया। उनके शोर मचाने पर दोनों बदमाश तेज गति में बाइक से फरार हो गए थे।

कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की। एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई थी। जहां कोतवाली पुलिस की टीम ने भरपूरवा गांव के पास के आरोपितों से मुठभेड़ हुई।

यह भी पढ़ें | बिजनौर में पुलिस की हिस्ट्रीशीटर से मुठभेड़, बदमाश ने की पुलिस पर फायरिंग

इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में लालचंद्र यादव के दाहिने पैर में गोली लगी। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। वही उसके दूसरे साथी राजपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।










संबंधित समाचार