संत कबीर नगर: कोलकाता दरिंदगी के विरोध में सपा महिला मोर्चा ने निकाला केंडल मार्च

रविवार की शाम को संतकबीरनगर (Sant Kabir Nagar) में अंबेडकर चौक से आजाद तिराहे तक महिला संगठनों ने कैंडिल मार्च (Candle March) निकाला। मार्च के दौरान चिकित्सक को श्रद्धांजलि देने के साथ ही घटना का विरोध जताते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग उठाई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 August 2024, 12:27 PM IST
google-preferred

संत कबीर नगर: कोलकाता में हुए महिला चिकित्सक के साथ रेप और निर्मम (Kolkata Horror) हत्या के विरोध में लगातार आन्दोलन हो रहे हैं। चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी के बाद अब सामाजिक संगठन और राजनीतिक दल के साथ-साथ आम जनता भी विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उसी कड़ी में रविवार की शाम को संतकबीरनगर (Sant kabir nagar) में अंबेडकर चौक से आजाद तिराहे तक महिला संगठनों ने कैंडिल मार्च (Candle March) निकाला। मार्च के दौरान चिकित्सक को श्रद्धांजलि देने के साथ ही घटना का विरोध जताते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग उठाई।

कठोर कार्रवाई की मांग

कैंडिल मार्च में सपा महिला मोर्चा के साथ ही अन्य सामाजिक संगठन की महिलाएं भी शामिल हुई। शहर के जूनियर हाईस्कूल परिसर से मार्च निकला और समय माता मंदिर पर पहुंचकर खत्म हुआ। सपा नेत्री अंशिका पांडेय ने कहा कि कोलकाता की घटना से हर कोई आहत है। दोषियों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं। 

देशभर डाक्टरो की हड़ताल

वहीं, दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में रेजिंडेट डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं। केंद्र सरकार से डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की मांग की जा रही है।