Sant-Kabir-Nagar: मेडिकल स्टोर संचालक से लूट की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा

यूपी के संत कबीर नगर में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 August 2024, 12:02 PM IST
google-preferred

धनघटा(संत कबीर नगर): जनपद में धनघटा (Dhanghata) थाना क्षेत्र में मेडिकल स्टोर संचालक (medical store operator) से लूट (robbery) की घटना का पुलिस (Police) ने पर्दाफाश (exposed) कर दिया है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस, 8200 रुपये नकदी और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। अभियुक्त की पहचान अक्षय राजभर, रुपेश तिवारी और गौतम निषाद के रुप में हुई है। 

लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार

8200 रुपए की नगदी लूटी
जानकारी के अनुसार आरोपियों ने धनघटा थाना क्षेत्र के मेडिकल स्टोर संचालक प्रदीप अग्रहरि को निशाना बनाया और 8200 रुपए नगदी लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। मामले की सूचना मिलते ही धनघटा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई

क्षेत्र में कई घटनाओं को दे चुके अंजाम
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त अक्षय राजभर चार अन्य गंभीर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। दूसरा गिरफ्तार आरोपी गौतम निषाद दो अन्य आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। 

मेडिकल स्टोर संचालक से की लूट
एएसपी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि धनघटा क्षेत्र के जोत इमलिया, पोस्ट चपरा पूर्वी निवासी प्रदीप कुमार पुत्र संतराम डेबरी में मेडिकल स्टोर चलाते हैं। वह छह अगस्त की रात्रि साढ़े नौ बजे मेडिकल स्टोर बंद कर बाइक से अपने घर जा रहे थे। अभी वह रमजंगला से 400 मीटर आगे पहुंचे थे। उसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक करके रोक लिया। 

आरोपियों से नकदी, मोबाइल और कट्टा बरामद

एक बदमाश ने उनके मुंह में कट्टा डाल दिया और मारपीट कर उनके पर्स में रखे करीब 8650 रुपये, मोबाइल लूट ले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। 

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कटया के पास घेराबंदी करके बाइक सवार तीन बदमाशों को दबोच लिया। तलाशी में पकड़े गए बदमाशों के पास से लूटा गया मोबाइल, 8200 रुपये नकदी, घटना में प्रयुक्त बाइक मिली।