संत कबीर नगर: पुलिस भर्ती परीक्षा में धांधली के आरोप, अभ्यर्थियों ने की परीक्षा रद्द करने की मांग

डीएन ब्यूरो

पुलिस परीक्षा भर्ती में भाग लेने वाले कुछ अभ्यर्थियों ने धनघटा तहसील पर परीक्षा में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

परीक्षा रद्द करने की मांग
परीक्षा रद्द करने की मांग


संत कबीर नगर: धनघटा तहसील में पुलिस परीक्षा भर्ती में भाग लेने वाले कुछ अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंप और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि 17 और 18 फरवरी 2024 को उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा में व्यापक पैमाने पर पेपर आउट करने के साथ-साथ भ्रष्टाचार किया गया है, जिससे परीक्षा नकलविहीन और सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंधमारी, मऊ में मिले चार संदिग्ध

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अभ्यर्थियों ने मांग की हैं कि परीक्षा को निरस्त करते हुए पुनः परीक्षा कराई जाए और मामले की उच्च स्तरीय जांच कर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। जिससे नौजवानों की भविष्य पर संकट न खड़ा हो।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर कसा तंज

ज्ञापन देने वालों में जीवन, सोनू, अभिषेक, नित्यानंद, समीर, निलेश,शशिकांत, सुमित सहित कई अन्य अभ्यर्थी मौजूद रहे।










संबंधित समाचार