UP: संतकबीरनगर में पेड़ से लटके मिले दो नाबालिग प्रेमियों के शव

संतकबीरनगर जिले में खलीलाबाद थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में कथित रूप से एक पेड़ पर दो नाबालिग प्रेमियों के शव लटके मिले हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 20 September 2022, 7:03 PM IST
google-preferred

संतकबीरनगर:संतकबीरनगर जिले में खलीलाबाद थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में कथित रूप से एक पेड़ पर दो नाबालिग प्रेमियों के शव लटके मिले हैं। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक (खलीलाबाद) अंशुमान मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को पेड़ पर लटके दो नाबालिग प्रेमियों के शवों को पुलिस ने नीचे उतारा।

यह भी पढ़ें: अमेठी में एक साथ 3 शव मिलने से हड़कंप, 2 बच्चों की हथियार से काटकर हत्या, कमरे में लटकती मिली मां की लाश

मिश्रा ने कहा कि मृतकों की पहचान गोरखपुर जिले के निवासी अंशु गोंड (17) और रामपुर गांव की आंचल (14) के रूप में हुई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।

यह भी पढ़ें: कुशीनगर में 45 हजार का इनामी कुख्यात तस्कर गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, साथी फरार

पुलिस ने बताया कि अब तक दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं । (भाषा)

Published : 
  • 20 September 2022, 7:03 PM IST

Related News

No related posts found.