UP: कुशीनगर में 45 हजार का इनामी कुख्यात तस्कर गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, साथी फरार

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 45 हजार के इनामी कुख्यात पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में तस्कर को गोली लग गई। उसका साथी फरार हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 September 2022, 5:51 PM IST
google-preferred

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सोमवार देर रात चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर कुख्यात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 45 हजार के इनामी कुख्यात पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में तस्कर को गोली लग गई। उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस ने तमकुहीराज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार तस्कर के पास से बिना नम्बर की दो बाइक, देसी तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद किया है। यह तस्कर कई मामलों में वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था।

यह भी पढ़ें: अमेठी में एक साथ 3 शव मिलने से हड़कंप, 2 बच्चों की हथियार से काटकर हत्या, कमरे में लटकती मिली मां की लाश

गिरफ्तार बदमाश की पहचान हिसाबुद्दीन उर्फ टेनी पुत्र सुजायत के रूप में हुई है. आरोपी, कुशीनगर जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के लतवामुरलीधर के रहने वाला है।

जानकारी के मुताबिक कुशीनगर में तमकुहीराज थाने के लतवा चट्टी नहर पर पुलिस टीम सोमवार देर रात चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पशु तस्‍करों और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस फायरिंग में एक शातिर पशु तस्‍कर के पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर के साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर-सोनौली राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से युवक की मौत

गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ कुशीनगर और गोरखपुर के अलग-अलग थानों में पशु क्रूरता अधिनियम समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने उस पर 45 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। घायल बदमाशा हिसाबुद्दीन उर्फ टेनी को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

No related posts found.