संत कबीर नगर: बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों ने स्कूल पर लगाया बड़ा आरोप, जानिये पूरी खबर

बोर्ड परीक्षा आगामी 22 फरवरी से शुरू होने जा रही है। इससे पहले प्रवेश पत्र देने के नाम पर धन उगाही का खेल शुरू हो गया। पढ़िये डाइनामाइट की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 February 2024, 4:59 PM IST
google-preferred

धनघटा (संत कबीर नगर): बोर्ड परीक्षा आगामी 22 तारीख से शुरू होने जा रही है। विद्यालयों में छात्र प्रवेश पत्र के लिए पहुंच रहे हैं। इस बीच धनघटा तहसील क्षेत्र के कस्बा में स्थित एक विद्यालय पर प्रवेश पत्र देने के नाम पर धन मांगने का आरोप लगा है। जिसको लेकर स्टूडेंट्स काफी परेशान है।

नाम न छापने की शर्त पर छात्राओं ने बताया कि प्रति छात्र 300 रुपए से लेकर 500 रुपए तक की वसूली की जा रही है। जिसके पास पैसा उपलब्ध नहीं है उसके प्रवेश पत्र को रोक दिया जा रहा है। एक गरीब छात्र विद्यालय पर पहुंचकर शुक्रवार को गिड़गिड़ाता रहा लेकिन शिक्षा माफियाओं ने उसका प्रवेश पत्र नहीं दिया। उनका कहना था कि पैसा ऊपर तक पहुंचा कर नकल करवाने की व्यवस्था की जाती है। अगर प्रवेश पत्र के समय आप पैसा नहीं देंगे तो प्रवेश पत्र रोक दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश को कानून और व्यवस्था का अतिरिक्त चार्ज 

अभिभावकों का कहना है कि सरकार नकल पर भले ही अंकुश लगा दे लेकिन शिक्षा माफिया धनउगाही करने में पीछे नहीं रहेंगे। सरकार नकल पर रोक लगाने के लिए भले ही प्रयास कर रही है लेकिन शिक्षा माफिया धन उगाही करने में पीछे नहीं रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः यूपी एसटीएफ ने बड़ी साजिश को किया नाकाम, 4 टाइम बम के साथ एक गिरफ्तार, नेपाल से जुड़े तार 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इसके बारे में एसडीम उत्कर्ष श्रीवास्तव से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, "प्रवेश पत्र देने के नाम पर धन उगाही की जा रही है इसकी जानकारी नहीं है... पता कर शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।"