Samsung: सैमसंग 30 फीसदी कर्मियों की करेगी छंटनी, भारत में भी जाएंगी नौकरी

डीएन ब्यूरो

सैमसंग में काम करने वालों के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सैमसंग कर रही छंटनी
सैमसंग कर रही छंटनी


नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया (South Korea) की बड़ी टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) वैश्विक स्तर पर बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रही है। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक दुनियाभर (World) में अपने कर्मचारियों (Employees) की संख्या में 30 फीसदी की कटौती (retrenchment) करने की योजना बना रही है। ऐसे में सैकड़ों कर्मचारियों को बड़ा झटका लग सकता है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कि सैमसंग दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन (Smart Phone)बनाने वाली कंपनियों में एक है। यह  कंपनी टीवी और मेमोरी चिप्स का भी निर्माण करती है। कंपनी के इस फैसले से भारत में भी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में काम करने वाले 200 से अधिक कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है।

जानकारी के अनुसार सैमसंग की योजना मार्केटिंग और सेल्स समेत कई अन्य बड़े विभागों से कर्मचारियों की संख्या में 30 प्रतिशत तक कटौती करने की है।

यह भी पढ़ें | SpiceJet : स्पाइसजेट एयरलाइन ने लिया बड़ा फैसला, जानिए कितने कर्मचारियों की करेगी छुट्टी

इस संबंध में कंपनी ने कहा है कि कंपनी के इस निर्णय से वर्कफोर्स में एडजेस्टमेंट होगा और साथ ही काम की एफिशियंसी में भी सुधार देखने को मिलेगा। 

ऐसे में कंपनी के प्रोडक्ट तैयार करने वाले कर्मचारी इस योजना से बिल्कुल भी प्रभावित नहीं होंगे। सैमसंग के दुनियाभर में 267800 कर्मचारी हैं, इनमें से आधे से अधिक कर्मचारी दक्षिण कोरिया से बाहर कार्य करते हैं। 

भारत और चीन भी होंगे प्रभावित
रिपोर्ट्स में यह बताया जा रहा है कि भारत में भी सैमसंग की इस योजना का असर देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि सैमसंग ने इस संबंध में भारत में मिड लेवल के कर्मचारियों को अच्छा पैकेज देना शुरू कर दिया है। साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि भारत में लगभग एक हजार कर्मचारियों को निकाला जाएगा। 

यह भी पढ़ें | तीन तलाक कानून की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया केंद्र सरकार को नोटिस

दूसरी तरफ चीन में सैमसंग कंपनी अपने सेल्स के 30 फीसदी कर्मचारियों को निकालने की योजना बना रही है। सैमसंग द्वारा इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे कहा जा रहा है कि दुनियाभर में टेक प्रोडक्ट की मांग में कमी आई है। साथ ही वैश्विक इकोनॉमी भी धीमी हुई है। 

भारत में प्रदर्शन भी कर रहे हैं कर्मचारी
छंटनी की आशंका के बीच भारत में बड़े स्तर पर सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर स्थित सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की फैक्ट्री में काम करने वाले करीब 800 कर्मचारी बीते 3 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।

इन कर्मचारियों की मांग है कि कंपनी उनके वेतन में वृद्धि करें और सामान अनुभव वाले कर्मचारियों को एक समान वेतन मिले। कर्मचारियों की इस छंटनी से दिवाली से पहले उत्पादन पर बुरा असर पड़ रहा।










संबंधित समाचार