Sameer Wankhede: जानिए कौन हैं समीर वानखेड़े, जो खुद बुरी तरह फंसते जा रहे हैं आर्यन ड्रग्स मामले में

डीएन ब्यूरो

मुंबई में क्रूज केस में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद NCB के अधिकारी समीर वानखेड़े का नाम भी काफी चर्चा में बना हुआ है। जानिए कौन है समीर वानखेड़े, जिन्होंने गिरफ्तार किया शाहरुख खान के बेटे आर्यन को। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये विशेष खबर

2008 बैच के आईआरएस अफसर

समीर वानखेड़े महाराष्ट्र के रहने वाले है और वो 2008 बैच के आईआरएस अफसर हैं। वे एसटी कोटे से IRS में आए थे।

मुंबई में हुआ जन्म

समीर वानखेड़े का जन्म 14 दिसंबर 1979 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता एक पुलिस अधिकारी रहे हैं। उनकी मां मुस्लिम थी।

मुंबई के एक निजी स्कूल से की पढ़ाई

समीर वानखेड़े ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के एक निजी स्कूल से पूरी की है। स्कूल की पढ़ाई खत्म होने के बाद समीर वानखेड़े ने सिविल परीक्षा की तैयारी की।

एनसीबी से पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अतिरिक्त एसपी के रूप में काम

समीर वानखेड़े 2008 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं। समीर वानखेड़े एनसीबी के साथ अपने कार्यकाल से पहले एयर इंटेलिजेंस यूनिट के उपायुक्त और राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अतिरिक्त एसपी के रूप में काम कर चुके हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने डीआरआई के संयुक्त आयुक्त के रूप में भी काम किया है।

साल 2006 में पहली शादी

समीर वानखेड़े ने डॉ. शबाना कुरैशी से पहली शादी 7 दिसंबर 2006 में की थी। समीर वानखेड़े और शबाना कुरैशी का निकाह मुंबई के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स अंधेरी वेस्ट में हुआ था। साल 2016 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था।

साल 2017 में दूसरी शादी

समीर वानखेड़े की दूसरी पत्नी का नाम क्रांति रेडकर है। क्रांति मराठी एक्ट्रेस हैं। दोनों की शादी साल 2017 में हिंदू मैरिज एक्ट के तहत हुई है। समीर और क्रांति की दो बच्चियां जायदा और जिया हैं। 

कई हस्तियों के घर छापे

समीर वानखेड़े के नेतृत्व में कई मशहूर हस्तियों के घरों में भी छापेमारी की गई , जिसके बाद कुछ ड्रग्स मामलों का खुलासा हुआ है। जिसमें भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया के बाद अब अभिनेता शाहरुख खान के 23 साल के बेटे आर्यन खान पर एनसीबी ने शिकंजा कसा है।








संबंधित समाचार