Sambhal News: संभल से बड़ी खबर, भारी पुलिस फोर्स की तैनाती, गुपचुप हुआ ये काम

डीएन ब्यूरो

संभल के प्राचीन कार्तिकेय मंदिर की कार्बन डेटिंग ने एक बार फिर इसे सुर्खियों में ला दिया है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने इस काम को गुपचुप तरीके से अंजाम दिया.

संभल में कार्बन डेटिंग के लिये पहुंची टीम
संभल में कार्बन डेटिंग के लिये पहुंची टीम


संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के खग्गू सराय में मिले प्राचीन सिद्धेश्वर मंदिर में कार्बन डेटिंग के लिए एएसआई टीम जिले में गुपचुप तरीके से पहुंच चुकी है। वहां चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। साथ ही इलाके में ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में आज भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है। क्योंकि आज ही जुमे की नमाज भी थी। जुम्मे की नमाज से पहले जामा मस्जिद के आसपास का इलाका छावनी में तब्दील किया गया।

वहीं दूसरी तरफ हाल ही में खग्गू सराय इलाके में मिले शिव मंदिर की कार्बन डेटिंग के लिए एएसआई की टीम भी पहुंची।

यह भी पढ़ें | Sambhal News: ASI की निगरानी में लक्ष्मणगंज बावड़ी के दूसरे छोर पर खुदाई शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

संभल में मंदिर मिलने के मुद्दे का मामला गरमाया हुआ है। इसी बीच ASI ने यहां मंदिर में कार्बन डेटिंग की। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने संभल में स्थित प्राचीन कार्तिकेय मंदिर की कार्बन डेटिंग गुपचुप तरीके से संपन्न की। 

इस प्रोसेस के लिए एक चार सदस्यीय विशेषज्ञ टीम तैनात की गई थी। ASI ने संभल में पांच तीर्थ स्थलों और 19 प्राचीन कूपों का निरीक्षण भी किया।

यहां  PAC के जवान और RRF (रैपिड रिस्पांस फोर्स) के जवानों को जामा मस्जिद के आसपास तैनात किया गया है। 

यह भी पढ़ें | Sambhal News: क्या होगी शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई? जानिए हाईकोर्ट ने सुनवाई में क्या कहा

बता दें कि एक दिन पहले संभल सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर के बिजली कनेक्शन काटे जाने और 2 एफआईआर दर्ज होने के बाद संभल में आज अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है।










संबंधित समाचार