संभल: पत्नी के सामने पति का मर्डर, पिता ने बहू पर लगाया हत्या कराने का आरोप

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सनसनीखेज वारदात हो गई। यहां के गांव चनपुरा के पास तीन बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 August 2024, 9:06 PM IST
google-preferred

संभल: धनारी थाना क्षेत्र के चनपुरा गांव के समीप गुरुवार की दोपहर ससुराल से पत्नी के साथ वापस आ रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के समय उसकी पत्नी ने तीन अज्ञात बदमाशों का जिक्र किया। देर शाम को पिता की तहरीर ने पूरा मामला बदल दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पिता ने बताया कि बेटे की हत्या में उसकी पत्नी की साजिश है। उसने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। मौके से पुलिस ने पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। सीओ बहजोई दीपक कुमार के अनुसार, तहरीर के आधार हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

यह है पूरा मामला

धनारी थाना क्षेत्र के गांव निवासी 22 वर्षीय युवक गुरुवार की दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब बाइक से पत्नी के साथ थाना क्षेत्र के गांव स्थित अपनी ससुराल से घर लौट रहे थे। 

प्रत्यक्ष दर्शी के रूप में मौजूद पत्नी ने पुलिस को बताया था कि गांव चनपुरा के नजदीक बाइक सवार तीन युवकों ने रास्ता रोका और मारपीट की। विरोध करने पर पत्नी के सामने ही उसके पति के चेहरे पर तमंचा सटाकर गोली मार दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके चिल्लाने पर वह भाग गए । 

उधर, घटना के बाद मौके पर एसपी कुलदीप सिंह गुनावत भी पहुंच गए। उन्होंने मौके का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से बातचीत भी की। युवक के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बेटे की पत्नी पर ही आरोप लगाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तहरीर में कई आरोप लगे हैं। इसमें पत्नी के अवैध संबंध की बात कही गई है। पत्नी व उसके तीन साथियों पर हत्या का आरोप लगाया गया। तहरीर के बाद पुलिस की जांच का एंगल बदल गया। महिला पुलिस कर्मी पूछताछ में जुटी हैं।