Sambhal Dispute: अखिलेश यादव ने संभल जाने से रोकने पर बीजेपी पर साधा निशाना

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को सपा डेलिगेशन को संभल नहीं जाने देने पर योगी सरकार पर बड़ा निशाना साधा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अखिलेश ने साधा बड़ा निशाना
अखिलेश ने साधा बड़ा निशाना


लखनऊ: संभल में नेताओं को रोके जाने को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा और प्रशासन पर तीखा हमला किया है। उन्होंने बीजेपी की नीतियों की नाकामी बताते हुए कहा कि इन प्रतिबंधों के द्वारा बीजेपी असफलताओं को छिपाने की कोशिश कर रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अखिलेश ने कहा कि सपा डेलिगेशन को संभल नहीं जाने देना बीजेपी सरकार के शासन, प्रशासन और सरकारी प्रबंधन की विफलता है। ऐसा प्रतिबंध अगर सरकार उन पर पहले ही लगा देती तो संभल में सौहार्द-शांति का वातावरण नहीं बिगड़ता। 

यह भी पढ़ें | संभल के बवाल पर अखिलेश यादव के बड़े सवाल, उपचुनाव नतीजों पर जानिये क्या कहा

सपा प्रमुख ने आगे कहा कि बीजेपी जैसे पूरी की पूरी कैबिनेट एक साथ बदल देती है, वैसे ही संभल में ऊपर से लेकर नीचे तक का पूरा प्रशासनिक मंडल निलंबित करके उन पर साजिशन लापरवाही का आरोप लगाते हुए सच्ची कार्रवाइ करके बर्खास्त भी करना चाहिए और किसी की जान लेने का मुकदमा भी चलना चाहिए। बीजेपी हार चुकी है।

सपा डेलिकेशन को संभल जाने से रोका
माता प्रसाद की अगुवाई में आज शनिवार को सपा का प्रतिनिधिमंडल संभल जाने वाला था लेकिन पुलिस ने नेताओं के घर के पार पुलिस का पहरा लगा दिया। डीएम ने वहां धारा-163 लगा दी। 

पुलिस ने माता प्रसाद माता की गाड़ी के आगे पीछे गाड़ी लगाकर रास्ता को ब्लाक कर दिया। इसके बावजूद समाजवादी पार्टी के नेता संभल जाने की जिद पर अड़े थे। मगर पुलिस ने नहीं जाने दिया। 










संबंधित समाचार