समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव पहुंचे विंध्याचल धाम, मां विंध्यवासिनी के दरबार में लगाई हाजिरी

मिर्जापुर में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद व आजमगढ़ लोकसभा के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव पहुंचे विंध्याचल धाम और मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 April 2024, 11:36 AM IST
google-preferred

मिर्जापुर: समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद व आजमगढ़ लोकसभा के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव नवरात्रि के पांचवें दिन देर रात विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन पूजन किया। पत्रकारों से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के सरकार पर जमकर निशाना साधा। 

सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के विरोध को लेकर कहा बीजेपी इतना झूठ बोले हैं कि उसका परिणाम यह है, कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से विरोध शुरू हो गया है, झूठ बोलकर दो बार केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश में सरकार बन चुकी हैं। अब उनके ऊपर से यकीन उठ चुका है। इसी को लेकर जनता में गुस्सा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवावददाता के अनुसार भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहां उत्तर प्रदेश सहारनपुर लोकसभा सीट पहली शुरू होती है, सहारनपुर से लेकर कैरना, बिजनौर, रोहलखंड होते हुए जब पूर्वांचल चुनाव आएगा छठवां सातवां चरण में तब तक इंडिया गठबंधन की आंधी चलेगी और सरकार बनती है तो भ्रष्ट भाजपा नेताओं पर होगी कार्रवाई।