इस OTT चैनल पर रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’, जानें रिलीज डेट

अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर 23 जून को ओटीटी मंच जी5 पर होगा। ओटीटी मंच ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 June 2023, 6:26 PM IST
google-preferred

मुंबई: अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर 23 जून को ओटीटी मंच जी5 पर होगा। ओटीटी मंच ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की।

फरहाद सामजी के निर्देशन और 'सलमान खान फिल्म्स' (एसकेएफ) के बैनर तले बनी इस फिल्म को अप्रैल में रिलीज किया गया था।

'जी5 इंडिया' के मुख्य व्यवसाय अधिकारी मनीष कालरा ने कहा कि वे 'सलमान खान फिल्म्स' के साथ अपनी साझेदारी के तहत फिल्म को अपने मंच पर लाकर खुश हैं।

कालरा ने कहा, 'सलमान खान की फिल्मों के साथ अपने पिछले अनुभव को ध्यान में रखते हुए, हमें विश्वास है कि 'किसी का भाई किसी' की जान' जी5 पर हमारे दर्शकों को खुश करेगी।'

Published :