मुन्नी बदनाम हुई के बाद मुन्ना बदनाम पर डांस करेंगे सलमान खान, साथ नजर आएंगी ये एक्ट्रेस

फिल्म दबंग का गाना मुन्नी बदनाम हुई के बाद अब सलमान खान दबंग 3 में मुन्ना बदनाम हुआ लाएंगे। इस गाने में पहले उनके साथ मौनी रॉय डांस करे वाली थी,लेकिन इब उनकी जगह किसी और एक्ट्रेस ने ले ली है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 June 2019, 2:44 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दबंग और दबंग 2 के आइटम सॉन्ग के धमाल मचाने के बाद अब सलमान खान ला रहे है एक और धमाके दार गाना। जल्द ही सलमान खान की फिल्म दबंग 3 रिलीज होने वाली है। जिसमें एक और नया आइटम सॉन्ग होगा।

 

यह भी पढ़ें: सलमान खान की फिल्म 'भारत' ने चौथे दिन कमाए इतने करोड़ , बनाया नया रिकॉर्ड

एक्ट्रेस वरीना हुसैन

इस आइटम सॉन्ग में सलमान खान के साथ नजर आएंगी फिल्म लवायात्री की एक्ट्रेस वरीना हुसैन। इस गाने का नाम है 'मुन्ना बदनाम' हुआ। पहले इस गाने में सलमान खान के साथ मौनी रॉय नजर आने वाली थीं, लेकिन अब इसमें वरीना हुसैन डांस करेंगी। इसे कोरियोग्राफ वैभवी मर्चेंट कर रही हैं। एक महीने में इस गाने की शूटिंग पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है। 

यह भी पढ़ें: दिल टूटने के बाद गहरे सदमे में थे शाहिद कपूर, खुद के साथ करना चाहते थे ये काम

बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान दो अलग-अलग रोल में नजर आएंगे। उनका एक लुक बचपन के चुलबुल पांडे का है तो दूसरा लुक जवान चुलबुल पांडे का होगा। पुलिस में नौकरी से पहले चुलबुल के साथ क्या हुआ इस कहानी को भी दिखाया जाएगा। ‘दबंग 3’ दिसंबर 20 को रिलीज होगी। फिल्म में उनके अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा होंगी। पिछले दिनों फिल्म की शूटिंग के लिए पूरी कास्ट इंदौर गई हुई थी।

Published : 

No related posts found.