काला हिरण केस: सलमान खान को पांच साल की सजा

डीएन ब्यूरो

काले हिरण केस मामले में जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई है, इसे उनके लिये बड़ी आफत के रूप में देखा जा रहा है। उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


जोधपुर: 1998 के बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में आज जोधपुर कोर्ट ने बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा और 10 हजार के जुर्माने की सुनाई है। कोर्ट के इस फैसले के बाद सलमान खान कि आफतें बढ़ गयी है। कोर्ट ने सलमान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी कर दिया है।

यह भी पढें: जानें दो काला हिरणों के शिकार का मामला, जिसने बढ़ाई दबंग सलमान की परेशानी

कोर्ट के फैसले के बाद सलमान को जोधपुर के सेंट्रल जेल भेजा जा सकता है। सजा के ऐलान के बाद सलमान को हिरासत में ले लिया गया है।

यह भी पढें: काला हिरण केस: सलमान खान दोषी करार, बाकी सभी बरी

इस मामले में सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली और नीलम समेत 5 आरोपियों को बरी करार दिया गया है। बरी किये गये 5 आरोपियों को कोर्ट ने संदेह का लाभ दिया है।

सलमान खान को कोर्ट ने वन्य जीव संरक्षण कानून (वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट) के उल्लघंन का दोषी करार दिया गया है।