Saif Ali Khan Attack Case: नाम बदला, पहचान छुपाई; सैफ अली खान के हमलावर को लेकर बड़े खुलासे

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान के हमलावर को पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया जायेगा। अभिनेता के हमलावर को लेकर बड़े खुलासे हो रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 January 2025, 12:30 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर हमले का आरोप में गिरफ्तार किये गये आरोपी को थोड़ी देर बाद मुंबई पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में पेश किया जायेगा।

इस बीच हमलावर को लेकर पुलिस ने कई बड़े खुलासे भी किये हैं। हमलावर ने अपना नाम भी बदला और पचान भी छुपायी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आरोपी का नाम मोहम्मद आलियान उर्फ बीजे बताया जा रहा है। आरोपी ने अपनी पहचान छुपाने के लिए खुद को विजय दास के नाम से पेश किया था। आरोपी से पूछताछ से बाद पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

पुलिस ने आरोपी को ठाणे जिले के हीरानंदानी एस्टेट के एक निर्माण स्थल से गिरफ्तार किया। अभिनेता पर हमले का आरोपी पुलिस से बचने के लिये एक निर्माण साइट पर घनी झाड़ियों में छुपा हुआ था।

सीसीटीवी फुटेज की मदद से मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम आरोपी तक पहुंची थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए व्यापक अभियान चलाया गया। 

सीसीटीवी में आरोपी घटना के बाद दादर रेलवे स्टेशन पर देखा गया था। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ के दुर्ग में भी एक संदिग्ध को रेलवे पुलिस ने हिरासत में लिया गया, जिससे मामले की कड़ियां जोड़ने में मदद मिली।

बता दें कि गुरुवार तड़के चोरी की कोशिश के दौरान आरोपी ने बांद्रा स्थित सैफ अली खान के घर पर अभिनेता पर चाकू से वार किए। अभिनेता को गर्दन और रीढ़ के पास कई चोटें आईं। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी इमरजेंसी सर्जरी की गई। अब उनकी हालत खतरे से बाहर है।