सहारनपुर: ट्रैक्टर पलटने से किसान पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, एक घायल

खेत बुवाई करके लौट रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, जिस कारण किसान पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि किसान का एक पुत्र घायल हो गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की यह रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 October 2018, 6:01 PM IST
google-preferred

सहारनपुर: थाना बेहट में खेत की जुताई करके घर वापस लौट रहे एक किसान का ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर रजवाहे में पलट गया, जिसके नीचे दबकर किसान, उसके पुत्र और एक रिश्तेदार की मौत हो गई जबकि किसान का दूसरा पुत्र घायल हो गया।

यह भी पढ़ें: सहारनपुरः पुलिस मुठभेड़ में दो ईनामी बदमाश ढेर, 2 पुलिसकर्मी घायल 

प्रतीकात्मक फोटो

 

ट्रैक्टर गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों व राहगीरों के द्वारा सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने किसान कमलदीप उसके रिश्तेदार मामचंद और पुत्र शौर्य को मृत धोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जबकि घायल कार्तिक का उपचार चल रहा है। 

यह भी पढ़ें: सहारनपुर: अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 10 वाहन व अवैध हथियार बरामद 

एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने आज बताया कि थाना बेहट के ग्राम बाबेल बुजुर्ग के पास ग्राम भोजपुर निवासी किसान कमलदीप अपने दो पुत्रों सात वर्षीय शौर्य और कार्तिक व रिश्तेदार मामंचद के साथ खेत से लौट रहा था। अचानक रास्ते में कमलदीप का टैक्ट्रर अनियंत्रित होकर एक रजवाहे में पलट गया।