Raebareli News: सदर विधायक अदिति सिंह ने देखिये क्या किया रायबरेली में
सदर विधायक अदिति सिंह ने मनरेगा के तहत कई विकास परियोजनाओं का लोर्कापण किया। साथ ही विधायक ने ग्रामीण विकास पर जोर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: सदर विधायक अदिति सिंह ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत विकास क्षेत्र अमावां में निर्मित विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों की बाउंड्री वॉल और इंटरलॉकिंग कार्यों का उद्घाटन किया।
मनरेगा के तहत निर्मित विकास कार्यों का लोकार्पण
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, लोकार्पित विकास कार्यों में कोटे की दुकान व जनसुविधा केंद्र संचालन हेतु निर्मित अन्नपूर्णा भवन (बघई अहलवार), पीएम श्री विद्यालय अमावां की बाउंड्री वॉल, ताजपुर में आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूल की बाउंड्री वॉल, रूपामऊ में आंगनबाड़ी केंद्र और इंटरलॉकिंग कार्य शामिल हैं। विधायक ने इन कार्यों के शिलापट्ट का अनावरण कर लोकार्पण किया।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने घाटों पर लगाई आस्था की डुबकी
इसके साथ ही, बघई अहलवार में मनरेगा व राज्य वित्त अभिसरण से विकसित "लर्निंग लैब" के रूप में एक आधुनिक आंगनबाड़ी केंद्र का भी उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं के गोद भराई और बच्चों के अन्नप्राशन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
विधायक ने ग्रामीण विकास पर दिया जोर
विधायक अदिति सिंह ने ग्रामवासियों से कहा कि मनरेगा अब केवल ग्रामीण परिवारों को 100 दिवस का रोजगार देने का माध्यम नहीं रह गयी है, बल्कि ग्रामीण विकास की धुरी बन गयी है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य अच्छे आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कर व स्कूलों में सुविधाओं का विस्तार कर भारत के भविष्य को उज्ज्वल बनाना है। अदिति सिंह ने स्थानीय ग्रामवासियों को इन कार्यों के निर्माण की बधाई दी तथा बच्चों को नियमित स्कूल व आंगनबाड़ी केन्द्र भेजने के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: इथोपिया टीम ने ली अमृत योजना के तहत बनी एफएसटीपी की जानकारी
खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे
सभी कार्यक्रमों के दौरान खंड विकास अधिकारी अमावां उपस्थित रहे तथा सभी कार्यक्रमों में खंड विकास अधिकारी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वे के विषय में सभी ग्रामवासियों के साथ जानकारी साझा करते हुए सर्वेयर के साथ-साथ स्वयं के द्वारा भी सेल्फ सर्वे करने की अपील की गयी। कार्यक्रम के दौरान सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, व सम्बन्धित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।