शिअद नेता बिक्रम सिंह मजीठिया मादक पदार्थ मामले में पटियाला में एसआईटी के समक्ष पेश हुए

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता बिक्रम सिंह मजीठिया मादक पदार्थ मामले में शनिवार को यहां पंजाब पुलिस की विशेष जांच दल (एसआईटी) के समक्ष पेश हुए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 December 2023, 5:58 PM IST
google-preferred

पटियाला:  शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता बिक्रम सिंह मजीठिया मादक पदार्थ मामले में शनिवार को यहां पंजाब पुलिस की विशेष जांच दल (एसआईटी) के समक्ष पेश हुए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  मजीठिया ने एसआईटी कार्यालय में प्रवेश करने से पहले संवाददाताओं से कहा कि उनके खिलाफ मामला ‘‘राजनीति से प्रेरित’’ है।

मजीठिया इस माह एसआईटी के समक्ष दूसरी बार पेश हुए हैं। इससे पहले 18 दिसंबर को उन्हें बुलाया गया था और उनसे सात घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी।

एसआईटी का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (पटियाला क्षेत्र) मुखविंदर सिंह छीना कर रहे हैं।

मजीठिया ने अपने खिलाफ मामले को ‘‘राजनीति से प्रेरित’’ बताया।

उन्होंने कहा कि एसआईटी प्रमुख छीना रविवार को अपने पद से सेवानिवृत्त हो जाएंगे और उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से कहा कि वह अकाली नेता को ‘‘निशाना’’ बनाने के लिए अपने अधिकारियों का इस्तेमाल न करें।

मजीठिया ने मान नाम लेते हुये कहा, ‘‘अगर आप में हिम्मत है तो आप एसआईटी के प्रमुख बनें।’’

मजीठिया पर 20 दिसंबर 2021 को स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। उस दौरान राज्य में कांग्रेस की सरकार थी और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी थे।

यह कार्रवाई मादक पदार्थ रोधी विशेष कार्य बल की वर्ष 2018 की एक रिपोर्ट के आधार पर की गई थी और मोहाली पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

मजीठिया पांच माह से अधिक समय तक पटियाला जेल में बंद रहे थे। इसके बाद पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा जमानत दिए जाने के बाद अगस्त 2022 में जेल से बाहर आ गये।

 

No related posts found.