

दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में पाकिस्तान को हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही टीम ने WTC फाइनल में जगह बनाई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सेंचुरियन: दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराते हुए शानदार जीत दर्ज की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है।
मैच की रिपोर्ट
पाकिस्तान ने पहली पारी में 211 रन बनाए थे। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 301 रन बनाए थे। ऐसे में मेजबान टीम के कुल 90 रनों की बढ़त मिली थी। इसके बाद पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 237 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे अफ्रीकी टीम ने 2 विकेट शेष रहते हुए हासिल कर लिया।
कगीसो रबाडा की मैच जिताऊ पारी
दक्षिण अफ्रीका के लिए एडिन मार्करम ने दमदार प्रदर्शन किया। वहीं कगीसो रबाडा ने बैटिंग में कमाल दिखाते हुए नाबाद 31 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम की झोली में यह जीत डाल दी।