SA vs PAK, 1st Test: पाकिस्तान को हराकर दक्षिण अफ्रीका ने WTC फाइनल में बनाई जगह
दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में पाकिस्तान को हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। इसके साथ ही टीम ने WTC फाइनल में जगह बनाई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सेंचुरियन: दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराते हुए शानदार जीत दर्ज की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है।
यह भी पढ़ें |
IND vs NZ: इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े रोहित शर्मा, बस 5 कदम दूर
मैच की रिपोर्ट
पाकिस्तान ने पहली पारी में 211 रन बनाए थे। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 301 रन बनाए थे। ऐसे में मेजबान टीम के कुल 90 रनों की बढ़त मिली थी। इसके बाद पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 237 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे अफ्रीकी टीम ने 2 विकेट शेष रहते हुए हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें |
IPL 2023: सिराज को फोन कर व्यक्ति ने मांगी RCB की अंदर की जानकारी, क्रिकेटर ने की BCCI से शिकायत
कगीसो रबाडा की मैच जिताऊ पारी
दक्षिण अफ्रीका के लिए एडिन मार्करम ने दमदार प्रदर्शन किया। वहीं कगीसो रबाडा ने बैटिंग में कमाल दिखाते हुए नाबाद 31 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम की झोली में यह जीत डाल दी।