रूस की ताकत में इजाफा, दो पनडुब्बी मिसाइलों का किया परीक्षण

डीएन ब्यूरो

रूसी सेना ने तुला एवं युरी डोल्गोरुकीय पनडुब्बियों से बुलावा तथा सिनेवा नामक दो बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है। दोनों मिसाइलों को आर्कटिक समुद्र और बारेंट्स सागर से छोड़ा गया। इससे रूस ने समुद्र में अभूतपूर्व ताकत हासिल कर ली है। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर


मास्को:  रूसी सेना ने तुला एवं युरी डोल्गोरुकीय पनडुब्बियों से बुलावा तथा सिनेवा नामक दो बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है। दोनों मिसाइलों को आर्कटिक समुद्र और बारेंट्स सागर से छोड़ा गया।

यह भी पढ़ें | International: रूस ने पूर्वी भू-मध्य सागर में क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया

रक्षा मंत्रालय ने शनिवार काे यह जानकारी दी। मंत्रालय के मुताबिक 24 अगस्त को युद्ध प्रशिक्षण योजना के तहत तुला सामरिक मिसाइल तथा युरी डोल्गोरूकीय पनडुब्बियों के जरिये सिनेवा और बुलावा बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया गया। दोनों मिसाइलों को आर्कटिक समुद्र और बारेंट्स सागर से छोड़ा गया था। (वार्ता)

यह भी पढ़ें | बीजिंग की चेतावनी के बावजूद हांगकांग प्रदर्शनकारी रैली निकालने पर अड़े










संबंधित समाचार