रूस की ताकत में इजाफा, दो पनडुब्बी मिसाइलों का किया परीक्षण
रूसी सेना ने तुला एवं युरी डोल्गोरुकीय पनडुब्बियों से बुलावा तथा सिनेवा नामक दो बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है। दोनों मिसाइलों को आर्कटिक समुद्र और बारेंट्स सागर से छोड़ा गया। इससे रूस ने समुद्र में अभूतपूर्व ताकत हासिल कर ली है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..