देश का यह व्यापार प्रतिनिधिमंडल 24 अप्रैल को जाएगा रूस, जानिये पूरा कार्यक्रम
निर्यातकों की प्रमुख संस्था फियो ने शुक्रवार को बताया कि कृषि और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र से 50 सदस्यीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल मास्को और सेंट पीटर्सबर्ग की यात्रा पर जाएगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: निर्यातकों की प्रमुख संस्था फियो ने शुक्रवार को बताया कि कृषि और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र से 50 सदस्यीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल मास्को और सेंट पीटर्सबर्ग की यात्रा पर जाएगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (फियो) के महानिदेशक अजय सहाय ने कहा कि चार दिवसीय दौरा 24 अप्रैल से शुरू होगा।
यह भी पढ़ें |
अमित शाह कल यूपी के दौरे पर, करेंगे ‘कौशाम्बी उत्सव’ का उद्घाटन, जानिये इसका खास बातें
उन्होंने कहा कि रूसी बाजार में अपार संभावनाएं हैं और इस यात्रा से नए व्यापार अवसरों का पता लगाया जा सकेगा।
सहाय ने कहा, ''हम रूस को अपना निर्यात बढ़ाने की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि यह एक प्रमुख बाजार है। व्यापार प्रतिनिधिमंडल निर्यात के अवसरों का पता लगाएगा।''
यह भी पढ़ें |
द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को बढ़ाने के लिए मिस्र की यात्रा पर रवाना हुए सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे
फियो के अध्यक्ष ए शक्तिवेल ने कहा, ''हमने चालू वित्त वर्ष में रूस को पांच अरब अमेरिकी डॉलर तक निर्यात करने का लक्ष्य तय किया है।''