इराक में प्रदर्शन स्थल के पास हुआ बम विस्फोट, कई मरे
इराक की राजधानी बगदाद में सरकार-विरोधी प्रदर्शन स्थल के समीप हुए एक बम विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई है और करीब 30 अन्य घायल हो गये।
![फाइल फोटो](https://static.dynamitenews.com/images/2019/11/16/six-dead-30-injured-in-bomb-blast-near-demonstration-site-in-iraq/5dcf88cb93db4.jpeg)
मास्को: इराक की राजधानी बगदाद में सरकार-विरोधी प्रदर्शन स्थल के समीप हुए एक बम विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई है और करीब 30 अन्य घायल हो गये।
यह भी पढ़ें: शांति बहाली को झटका- सीरिया में आतंकवादियों ने पिछले 24 घंटे में किए 31 से अधिक हमले
यह भी पढ़ें |
इराक में अमेरिकी दूतावास पर मिसाइल हमले के बाद अमेरिका सतर्क
मीडिया रिपोर्ट में इराक के गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया गया कि शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन स्थल तहरीर स्क्वायर के समीप स्थित टायरन स्क्वायर में एक कार के अंदर रखे गये बम में विस्फोट हो गया।
यह भी पढ़ें: रूस के मास्को में एयरपोर्ट पर विमान बना आग का गोला, 41 लोगों की मौत
यह भी पढ़ें |
International: बगदाद में प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी, 16 की मौत, 47 घायल
विस्फोट के समय तहरीर स्क्वायर पर बगदाद और आसपास के प्रातों से बड़ी संख्या में लोग एकत्रित थे। इराक में बगदाद और कई दक्षिणी क्षेत्रों में अक्टूबर से ही बड़े स्तर पर सरकार-विरोघी प्रदर्शन जारी है। अक्सर ये प्रदर्शन हिंसक हो जाते हैं और प्रदर्शनकारी अपने खिलाफ ताकत का इस्तेमाल करने के लिए सरकारी सुरक्षा बलों की निंदा करते हैं। (वार्ता)